छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात। इस दौरान सीएम ने नया रायपुर में एयरफोर्स के एयरबेस कैंप की स्थापना की लंबित प्रक्रिया जल्द पूरी कराने का आग्रह किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरबेस से संबंधित लंबित प्रकरणों की प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी से भी मुलाकात की, मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में निर्माणाधीन और स्वीकृत विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों को शीघ्र पूरा कराने का आग्रह किया।

दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की।
