भाटापारा गोलीकांड – माशूक के प्यार में पागल पत्नी ने ही करवा दी पति की हत्या, चार गिरफ्तार
सुरखी रोड बिजली आफिस के सामने चंद्रकात उर्फ कामता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। युवक की हत्या पत्नी के प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। इस मामले में आज बलौदाबाजार पुलिस ने खुलासा किया है।
दरअसल मृतक चंद्रकांत बघेल की शादी कुछ सालों पहले मंजू बघेल के साथ हुई थी। मंजू भाटापारा के सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करती थी, उस दौरान उसकी पहचान बिरकुली निवासी यदु कुमार नवरंगे जो कि सब्जी बेचने का काम करता है उससे हुई। दोनों शादी शुदा होने के बावजूद एक दूसरे से प्रेम करने लगे। जब इस बात की जानकारी मंजू के पति चंद्रकांत को हुई तो वो उसे समझाते हुये मारपीट करने लगा।
गुस्से में मंजू पति चंद्रकात बघेल को छोड़कर अपने मायके चली गयी। मायके जाने के बाद भी मंजू का आरोपी यदु नवरंगे के साथ लगातार मिलना जुलना चलता रहा। दोनों एक दूूसरे के साथ रह कर जीवन बिताना चाहते थे। इसलिये मंजू और यदु नवरंगे ने मृतक चंद्रकांत बघेल को रास्ते से हटाकर अंध्रप्रदेश भाग जाने की योजना बनायी। आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिये अपने दोस्त रामू यादव की मदद ली।
रामू यादव ने आरोपी को बताया कि उसके पास एक पिस्तौल है। आरोपी ने पांच तारीख की रात में अपने दो दोस्त राजा बाबू और रामू यादव की मदद से चंद्रकांत की बिजली ऑफिस के पास गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देते वक्त तीनों एक काले रंग की होण्डा गाड़ी में सवार थे और चेहरे पर कपड़ा बांधे हुये थे। वारदात के बाद इसकी शिकायत आसपास के लोगों ने छह अक्टूबर को बलौदाबाजार थाने में की थी।
पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन केे लिये आसपास लगे सीसीटीवी और मृतक की पत्नी सहित परिजनों से पूछताछ शुूरू की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ। आसपास के लोगों से पुलिस को जानकारी मिली की मृतक की पत्नी का सब्जी बेचने वाले यदु नवरंगे के साथ प्रेम संबंध था। जिसके बाद यदु को पूछताछ के लिये थाने लाया गया।

पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो यदु ने वारदात करना स्वीकार किया और हत्या का कारण मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध बताया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी मंजू, आरोपी यदु नवरंगे, राजा बाबू और रामू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पिस्तौल, घटना में उपयोग की गयी गाड़ी, मोबाइल, हेलमेट समेत अन्य सामान बरामद किये है।