Cgnews – शादी का झांसा देकर भगा ले जाकर नाबालिक बालिका के साथ करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कुश अग्रवाल – थाना पलारी पुलिस टीम द्वारा नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर शाहपुरा जिला डिण्डोरी मध्यप्रदेश ले जाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.04.2022 को प्रार्थी, ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की दिनांक घटना को अपनी सहेली के घर जा रही हूं कहकर निकली है, जो वापस नहीं आई। किसी अज्ञात आरोपी द्वारा भगाकर ले जाने के संदेह पर अपराध क्र. 206/2022 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना पतासाजी दौरान नाबालिक को आरोपी नोमेश कुमार साहू पिता गणेशराम उम्र 19 साल निवासी संजय पेट्रोल पंप के सामने बलौदाबाजार के कब्जे से ग्राम शाहपुरा थाना डिंडोरी मध्य प्रदेश में बरामद किया गया। विवेचना में आरोपी के विरुद्ध धारा 376 ,366क, भादवि एवं पोक्सो एक्ट 04 ,06 जोड़ी जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा गया।