Breaking NewsCGTOP36छत्तीसगढ़
CG BREAKING – सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली युवक-युवती की लाश

फ़िंगेश्वर-सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था मे मिली युवक – युवती की लाश, फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा का है। जहां म दोनों की लाश की मिली है , लाश मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की लाश ग्राम रोबा के आनंद राम सोनी की है और युवती देविका महासमुंद की बतलाई है।
घटना की जानकारी मिलते ही सड़क पर लोगों की भीड़ लग गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर इनकों किसने मारा और दोनों कहा जा रहे थे।