डॉ रमन सिंह के बेटे एवं पूर्व सांसद अभिषेक सिंह पर लुंड्रा में एक और मामला दर्ज
चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया द्वारा निवेदक निवेशकों का लाखों रुपए गबन किए जाने के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के बेटे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
इनके साथ साथ 20 अन्य के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है बता दें कि इससे पहले अंबिकापुर कोतवाली में भी इनके खिलाफ अपराध दर्ज हुआ है।
कंपनी में निवेश करने वाले ज्ञानचंद नामक ग्रामीण ने पूर्व में पुलिस से शिकायत की थी कंपनी में करीब ₹10000 जमा किए थे एवं ब्याज सहित वापस करने के बजाय कंपनी रुपए लेकर भाग गई थी लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्यवाही नहीं की थी।
इसके बाद उसने कोर्ट में परिवाद दर्ज किया था कोर्ट ने पुलिस को मामले की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने आदेश दिए थे इसी मामले में जांच के बाद पुलिस ने कार्यवाही की है।
पुलिस ने बताया कि पूर्व सांसद अभिषेक सिंह सहित 20 अन्य पर कर्मचारी का प्रचार करने का आरोप है मामले में निवेशकों के परिवाद पर कोर्ट ने कई थानों को अन्य चिटफंड कंपनियों के खिलाफ जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।