ब्रेकिंग जशपुर – आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती मामले में भाजयूमो का हंगामा, निकाली शव यात्रा

आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक भर्ती मामले में भाजयूमो ने जमकर हंगामा किया और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता को लेकर निकाला शिक्षा विभाग की शव यात्रा निकाली। इसके साथ ही भाजयूमो के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया साथ ही DEO को हटाये जाने और प्रशासन के खिलाफ के नारे लगे।
आपको बता दें कि जशपुर जिले के 7 विकासखंडों में खुल रहे आत्मानन्द स्कूल में शिक्षक समेत अन्य 250 से अधिक पदों पर होने वाली भर्ती विवादों में पड़ गई है।आत्मानंद स्कूल में हो रही भर्तीयों पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत अभ्यर्थियों ने की है जिसके बाद जिले के विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर मामले की शिकायत की है और भर्ती को निरस्त कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।

वहीं भाजपा ने इस मुद्दे पर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान कर दिया है। जिले के 7 विकासखंडों में खुल रहे आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल की भर्ती के विज्ञापन निकलने के बाद जिले के शिक्षित बेरोजगारों में खुशी का माहौल था लेकिन अब सभी शिक्षित मायूस हैं क्योंकि अब पूरी भर्ती प्रक्रिया विवादों में पड़ गई है। आत्मानन्द स्कूल की भर्ती में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां हो रही है भर्ती प्रक्रिया को लेकर अब तक दर्जनों अभ्यर्थियों ने सवाल खड़े करते हुए कलेक्टर से मामले की शिकायत की है।

अभ्यर्थियो का आरोप है की भर्ती में लगे अधिकारी मनमानी पर उतारू है और मनचाहे लोगो की भर्ती के लिए नियमो को ताक पर रख रहे हैं।
इस भर्ती को लेकर भाजपा और काँग्रेस दोनो ही दलों ने सवाल खड़े करते हुए भर्ती को निरस्त करने की मांग की है।
कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यू डी मिंज और जशपुर विधायक विनय भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर जशपुर के स्कूलों में हो रही भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए भर्ती निरस्त करते हुए दोषियों पर कड़ी कारवाई की माँग की है। वहीं भाजपा ने भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप जिले के विधायकों पर ही लगा दिया है और 23 सितंबर को इसी मामले को लेकर भाजपा बड़ा आंदोलन करने की तैयारी कर रही है।वही इस मामले में अब प्रशासन ने चुप्पी साध ली है।