छत्तीसगढ़
सुदूर नक्सल इलाके में CRPF की सार्थक पहल, CRPF ने खोला देश का पहला पशु चिकित्सालय
छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल इलाके बीजापुर जिले के गांवों में वेटनरी डॉक्टर की कोई व्यवस्था न होने से ग्रामीण अपने पशुओं का उपचार नहीं करा पाते थे। अब सीआरपीएफ ने पहली बार गंगालूर इलाके के पामलवाया में पशु चिकित्सा केंद्र की स्थापना की है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की भी महत्वाकांक्षी नरुवा गरुवा गरुवा और बाड़ी संवर्धन पर खासा जोर है।

पहले ही दिन जब अस्पताल खुला तो सैकड़ों आदिवासी अपने बैल, बकरी, मुर्गे, कुत्ते आदि लेकर पहुंच गए। सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ बर्तन, कपड़े बांटना, खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करना जैसे काम पहले से करती आ रही है।
यह पशु औषधालय देश में पहला है जिसे सीआरपीएफ ने खोला है। सीआरपीएफ के एक अफसर पशु चिकित्सक हैं, जो ड्यूटी के साथ इस अस्पताल में अपनी सेवाएं भी दे रहे हैं।