पूर्व सीएम अजित जोगी की जाति मामले में अब 6 नवंबर से होगी सुनवाई
पूर्व सीएम अजित जोगी के द्वारा हाईपावर कमिटी के आदेश के खिलाफ पेश याचिका पर आज दो हस्तक्षेप याचिकाओं पर सुनवाई हुई। आज के सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने 6 नवंबर को अगली सुनवाई रखा है। 6 नवम्बर से अब जोगी के मामले में डे टू डे सुनवाई होगी।
बता दें की अजित जोगी के जाती को लेकर हाईपावर कमिटी ने छानबीन रिपोर्ट के बाद जोगी जाती प्रमाणपत्र को 23 अगस्त को निरस्त कर दिया था साथ ही जोगी आदिवासी नही माना था। अजित जोगी ने हाईपावर कमिटी के आदेश को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। जिसमे कल ही अंतिम सुनवाई होनी थी पर धनसिंह कंवर और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग ने हस्तक्षेप याचिका दायर किया था।
गौरतलब है कि जोगी के जाती मामले में संत कुमार नेताम के अलावा वे भी शिकायतकर्ता है इसलिए जोगी के सुनवाई में उन्हें भी शामिल किया जाए। आज दोनों हस्तक्षेप याचिकाओं पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई को 6 नवंबर को रखा है । अब 6 नवम्बर से शुरू सुनवाई होगी।