ADJ के न्यायालय में भृत्य के साथ हुई घटना के विरोध में कर्मचारी हुवे लामबंद, लोक अदालत का काम प्रभावित
एडीजे स्मिता रत्नावत के न्यायालय मे भृत्य के साथ कल हुई घटना के विरोध मे कर्मचारी लामबंद हो गये हैं। नतीजतन लोक अदालत का काम शुरू नहीं हो सका है।
चतुर्थ वर्ग कर्मियों के आंदोलन को जहां लिपिकों का साथ मिल रहा है तो वहीं अधिवक्ता संघ अघोषित तौर पर कर्मचारियों के इस आंदोलन का मजबूती से समर्थन कर रहा है।
बहरहाल न्यायाधीश की तुनकमिजाजी और खराब व्यवहार के चलते लाखों रूपये खर्च कर आयोजित की गई लोक अदालत आज कोई काम नहीं कर पा रही है।
पक्षकार अदालत के गलियारों मे भटक रहे हैं जिन्हें रास्ता बताने वाला कोई नहीं है साथ ही न्यायाधीश गण हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। अदालत परिसर मे उपस्थित कर्मचारी गण कई गुटों मे बटकर विचार विमर्श कर रहे हैं।
बता दें कि कल न्यायाधीश ने चतुर्थ वर्ग कर्मचारी को गेट के बाहर खड़े होने की सजा दी थी जिसके बाद कर्मचारी बेहोश होकर गिर पड़ा था।