छत्तीसगढ़
55 लाख का गांजा बरामद, मलकानगिरी से ले जा रहे थे गांजा, ट्रक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
सुकमा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, सुकमा कोतवाली द्वारा गांजा तस्करों को धर दबोचा गया है । मामला सुकमा का है जहां पुलिस मुखबिरी की सूचना पर ट्रक से 11 क्विंटल गांजा बरामद किया है साथ ही गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है ।
सुकमा एसपी डीएस मरावी के निर्देश पर एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी व कोतवाली प्रभारी एकेश्वर नाग द्वारा उक्त कार्यवाही की गई है । बता दें कि 2 दिन पहले ही सुकमा पुलिस ने पिकअप से 3 लाख का गांजा बरामद किया था जिसके बाद एक और बड़ी कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए 11 क्विंटल गांजे की कीमत लगभग 55 लाख रुपये है । थानाप्रभारी एकेश्वर नाग ने बताया कि ट्रक में 11 क्विंटल गांजा मलकानगिरी से रायपुर की ओर ले जाया जा रहा था ।