छत्तीसगढ़
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचा रनवे रबर रिमूवल मशीन, चिपके रबर को आटोमेटिक तरीके से निकालेगी मशीन
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर रनवे रबर रिमूवल मशीन पहुंच गई है ये मशीन रनवे पर चिपके रबर को आटोमेटिक तकनीक से निकालने का काम करेगी।

गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ के दौरान तेज गति में होने से रनवे पर हवाई जहाज के टायर के रबर चिपक जाते है इन चिपके हुवे रबर से रनवे पर विमानों के फिसलने का खतरा बना रहता है। जिसके मद्देनजर रायपुर एयरपोर्ट में हाईटेक मशीन मंगाई गई है।