सेप्टिक टैंक में गिरा मासूम, शौचालय के अधूरे निर्माण ने ले ली मासूम की जान
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सेप्टिक टैंक में डूबने से 4 साल के मासूम की मौत हो गई। मामसू अपनी बहन के साथ खेल रहा था। लोहांडीगुड़ा ब्लॉक के करेकोट पंचायत में पंचायत की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई।
दरअसल पंचायत ने ओडीएफ का तमगा प्राप्त करने के लिए घरों में शौचालय का निर्माण तो कराया गया लेकिन इसके सेप्टिक टैंक को ढका नहीं गया था।
शनिवार को इसी टैंक में डूबने से चार वर्षीय नागेश की मौत हो गई। थाना प्रभारी मारडूम राजेश मरई ने बताया कि ग्राम करेकोट निवासी अस्तराम के यहां बच्चा आंगन में अपनी बहन के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह टैंक में गिर गया। परिजनों को बहन ने इसकी जानकारी दी।
परिजनों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से 8 फीट के सेफ्टिक टैंक के गढ्डे में 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। जब जब उसे बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे थम चुकी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।