सीएम भूपेश बघेल ने प्रचार अभियान का किया आगाज, कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा चुनाव की चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कांकेर लोकसभा में लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन से की। लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी मंत्री तथा संसदीय क्षेत्र के विधायक शामिल हुए। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बूथ प्रबंधन एवं लोकसभा चुनाव की तैयारी के विभिन्न पहुलओं एवं राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियां सहित केन्द्र सरकार के भ्रष्टाचार, नाकामियों को उजागर करते हुए आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़िए –
लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम-
25 मार्च दोपहर 12 बजे मिशन स्कूल ग्राउण्ड जगदलपुर, बस्तर एवं महासमुंद,
26 मार्च दोपहर 12 बजे म्युनिशिपल स्कूल ग्राउण्ड राजनांदगांव।
लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जिला एवं ब्लाक प्रभारी पदाधिकारी, एआईसीसी सदस्य, स्थानीय प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रतिनिधियों जिला स्तरीय अभियान एवं क्रियान्वयन समिति के समस्त सदस्यों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, प्रत्याशी, पूर्व विधायकों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के जिला अध्यक्षों, नगरीय-निकाय, महापौर, जिला पंचायत के निर्वाचित अध्यक्षों, बूथ, जोन, सेक्टर के पदाधिकारी शामिल होंगे।
सी वोटर के सर्वे में खुलासा….. मुख्यमंत्री से मतदाता खुश…… पांचवें नंबर पर छत्तीसगढ़..
भूपेश बघेल सरकार के कामकाज से छत्तीसगढ़ के मतदाता काफी खुश हैं। 43.3 प्रतिशत मतदाताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विकास कार्य पर संतुष्टि जताई है। यह बात सी वोटर-आईएएनएस द्वारा किए गए सर्वे में खुलकर सामने आई है। वहीं पूरे देश में छत्तीसगढ़ पांचवें नंबर पर जगह बनाई है। इस ओपिनियन पोल में तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव टॉप पर हैं। हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और दिल्ली के मतदाता अपने-अपने राज्य में अपने सरकारों के काम से खुश हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ओडिशा के नवीन पटनायक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस सूची में शामिल हैं। कम रेटिंग पाने वाले राज्यों में पुड्डुचेरी, तमिलनाडु, यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के नाम हैं।
यह भी पढ़िए –
यूपी से सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज को लेकर भी लोग खुश नहीं हैं। ५२,712 लोगों पर किए गए सर्वे में सिर्फ 22 ने ही उनके काम को अच्छा बताया। इसी तरह तमिलनाडु के सीएम पलानीस्वामी के कामकाज से भी मतदाता खुश नहीं हैं। काम और तारीफ के आधार पर मतदाताओं की पसंद बने टॉप टेन मुख्यमंत्री में हिमाचल, छत्तीसगढ़, असम, पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक के सीएम शामिल हैं।