छत्तीसगढ़
सीएम भुपेश ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं को छत्तीसगढ़ी में लिखा खत, पत्र में जमकर तारीफ
छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी सहायिकाओं और कार्यकर्ताओं के नाम एक खत लिखा है । जिसमें सीएम भूपेश बघेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जमकर तारीफ की है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लिखे खत में भूपेश बघेल ने कहा है कि मैं हमेशा आप लोगों के साथ हूं और आप लोग के बेहतरी के लिए हमारी सरकार हरदम प्रयास करती रहेगी।
उन्होंने लिखा है कि मैं जानता हूं कि आप लोग ग्रामीण स्तर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं जिससे बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य में काफी कुछ सुधार देखने को मिल रहा है ।

मुझे लगता है कि आप लोग अगर ऐसी मेहनत करती रहेंगी तो आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ एक अग्रणी राज्य बन जाएगा ।
सीएम भूपेश ने खत में लिखा है कि मैंने 1 जुलाई 2019 से आपकी मानदेय में बढ़ोतरी की है और आगे भी आपकी होने वाली कठिनाई को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहूंगा ।