छत्तीसगढ़
विराट अपहरण कांड मामले में बड़ा खुलासा.. अपहरण कांड की रचयिता नीता सराफ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ताजा जानकारी के अनुसार विराट के रिश्ते की बड़ी मम्मी नीता और उसके प्रेमी अनिल सिंह ने मिलकर अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ने मिलकर अपहरणकर्ताओं की टीम तैयार की थीं और 6 करोड़ की फिरौती के लिए नीता ने अपने ही परिवार के मासूम का अपहरण करवाया था।

अपहरण के बाद से लगातार विराट के घर मे परिवार के बीच नीता सराफ रहती थी तथा विराट के मिलने वाले पूरे दिन विराट के घर पर ही थी।
पूरे मामले में पुलिस कल बड़ा खुलासा कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक बिहार के रहने वाले फरार अपहरणकर्ता के पकड़े जाने की भी संभावना हैं।