छत्तीसगढ़
विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर हमला, PSO समेत 5 जवान शहीद होने की सूचना
नकुलनार के पास विधायक भीमा मंडावी के काफिले पर नक्सलियों ने हमला किया है. नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले की एक गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है।
हमले में PSO समेत 5 जवानों के शहीद होने की खबर है. अभी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार-बचेली शार्टकट मार्ग की है. विधायक अपने समर्थकों के साथ इस मार्ग से गुजर रहे थे उसी दौरान श्यामगिरी के पास नक्सलियों ने ब्लास्ट कर दिया।
ब्लास्ट के बाद विधायक भीमाराम मंडावी का काफिला फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज आस-पास के इलाके तक सुनाई दी. आज श्यामगिरी गांव में मेला था।