रायपुर में चुनावी हलचल तेज, बसपा के प्रत्याशी ने मैदान छोड़ किया कांग्रेस प्रवेश
लोकसभा रायपुर क्षेत्र की चुनावी हलचल में आज सियासी पारा चढ़ा हुवा है। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी खिलेश्वर साहू ने कांग्रेस प्रवेश करते हुए चुनावी मैदान से हटने की घोषणा कर दी है साथ ही उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे को जिताने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि रायपुर निवासी खिलेश्वर साहू ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत बसपा से ही की थी। बसपा में रहते हुए खिलेश्वर साहू बहूल क्षेत्र अभनपुर में राजनीतिक रूप से काफी सक्रिय रहे हैं। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र रायपुर लोकसभा क्षेत्र में ही समाहित है। पिछड़ा वर्ग फैक्टर को ध्यान में रखते हुए बसपा ने खिलेश्वर को चुनावी मैदान में उतारा था।
पिछले दिनों जांजगीर में बसपा सुप्रीमो मायावती की सभा में खिलेश्वर ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। खिलेश्वर को कांग्रेस में लाने के पीछे युवा नेता नितीन भंसाली की अहम भूमिका मानी जा रही है ज्ञातव्य है कि भंसाली पहले जोगी कांग्रेस में थे। कुछ ही दिनों पहले उनका कांग्रेस प्रवेश हुआ है।