रातभर चौकीदारी करके पकड़ा 9 फ़ीट मुर्गी चोर को, चोर को देख पूरा गांव हैरान
केशकाल शहर के बड़पारा से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल मामला मुर्गी चोरी का है। मुर्गी चोरी से परेशान मालिक ने रातभर चौकीदारी की और चोर को धर दबोचा।
चोर को देखकर मुर्गी का मालिक ही नहीं पूरे गांव की भी आंखे फटी रह गई। दरअसल मुर्गी चोर कोई और नहीं, बल्कि एक अजगर था, जो रोज रात को मुर्गी खाकर फरार हो जाता था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक केशकाल के बड़पारा निवासी मनीराम ध्रुव के घर दो-तीन दिनो से लगातार मुर्गियां गायब हो रही थी। इसको लेकर घर वाले परेशान थे। गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात मुर्गी का मालिक मुर्गी चोर को पकड़ने छिपकर इंतजार कर रहे थे।

अचानक 9 फीट 3 इंच के अजगर ने मुर्गी पर हमला किया और खाने लगा तो घरवाले अजगर को देख दहशत में आ गए। घर वालों ने आसपास वालों को मदद के लिए बुलाई। इसके बाद गांव वालों ने वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ा।