रसूखदार ठेकेदार की वजह से निर्माण कार्य अधूरा, विधायक विनय जायसवाल ने पूरा करने दिया निर्देश
कोरिया जिले के चिरमिरी नगर निगम में सत्तर लाख रुपए की लागत से बनने वाली डोमनहिल-हल्दीबाड़ी सड़क निर्माण मे नगर निगम महापौर और जिले के रसूखदार ठेकेदार की वज़ह से तीन वर्षो तक सड़क निर्माण कार्य रुका हुआ था।

मामले में मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के विधायक विनय जायसवाल ने इस सड़क को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कांग्रेस के महापौर को किनारे करते हुवे ठेकेदार के साथ बैठक कर पुनः हल्दीबाड़ी से डोमनहिल तक 4 कि.लो.मीटर की सड़क बनाने का काम चालू करने का आदेश दिया था।
इस मामले पर कांग्रेस के महापौर ने विधायक विनय जायसवाल और ठेकेदार पर चुटकी लेते हुए कहा कि तीन साल से इस अड़ियल ठेकेदार से निगम परेशान था और इसको घटिया निर्माण कार्य नही करने दे रहे थे तो ठेकेदार बचने के लिए नेता के शरण मे चला ही जाएगा।
महापौर ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर ठेकेदार विधायक को समझा बुझाकर कुछ काम करा पाए तो ये अच्छा ही है कि तीन साल पहले चार कमिश्नर बदल गए फिर भी हम लोग रोड़ नही बना पा रहे थे और ठेकेदार इतना तेज़तर्रार है की भाजपा के सरकार में पहले मंत्री का सहारा लिया अब कांग्रेस की सरकार में विधायक का सहारा ले रहे है।