छत्तीसगढ़
बियर से भरी ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत, फिर मची बियर लेने की लूट
बीती रात बियर से भरी ट्रक और ट्रेलर में भिड़ंत हो गई और घटना के बाद 2 घण्टों तक लंबा जाम लगा रहा। इस दरम्यान बियर लेने लोंगो की भारी भींड इकठ्ठी हो गई।
यह रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे 30 की घटना है। पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया। बता दें कि चिल्फ़ी थाना के अकलघरिया गांव के पास बीती रात दोनों वाहनों में भिड़ंत हो गई।