छत्तीसगढ़
पगली प्रज्ञा जीती तो मुझे अपनी अमरीकी नागरिकता छोड़ने के बारे में सोचने पर विवश होना होगा – अमित जोगी
अमित जोगी ने ये ट्वीट उन संदर्भों में किया है, जिसमें साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोडसे पर कहा था कि वो देशभक्त थे, हैं और रहेंगे। इस बयान के बाद से पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। खुद प्रधानमंत्री इस मामले में साध्वी प्रज्ञा पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने दो टूक कह दिया है कि ऐसे बयान के बाद वो दिल से कभी साध्वी प्रज्ञा को माफ नहीं कर सकते।
हालांकि प्रज्ञा ने माफी मांग ली है, लेकिन बावजूद देश में बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। इधर प्रज्ञा ठाकुर के इस बयान को लेकर भी अमित जोगी ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है…