छत्तीसगढ़
पूर्व आबकारी कमिश्नर समुंद्र सिंह के 8 ठिकानो पर छापेमार कार्यवाही का मामला, EOW ने कल मारा था छापा
Eow एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि पूर्व आबकारी आयुक्त समुन्द्र सिंह के आठ टीमों की छापेमारी में लगभग 15 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति का पता चला है।
उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान बोरियाकला रायपुर में मकान, बिलासपुर में 2 मकान और प्लाट, अनूपपुर में 3 मकान और जमीन, ग्राम बिनौरी मुंगेली में लगभग 10 एकड़ का फार्म हाउस, गौशाला और स्वीमिंग पुल के साथ, कैश और ज्वेलरी, 2 चारपहिया और 3 दोपहिया वाहन, लगभग 20 से अधिक बैंक खातों के दस्तावेज, करीब 20 इन्स्यारेंस पॉलिसी के दस्तावेज, अनूपपुर मप्र में 40-50 एकड़ का भव्य फार्म हाउस, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि और भी संपत्ति का खुलासा आने वाले समय में हो सकता है बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश स्थित ठिकानों पर eow ने कल एक साथ छापा मारा था।