पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मिली बड़ी सफलता, 5 लाख का इनामी नक्सली ढ़ेर
दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच शुक्रवार की सुबह मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है. मारे गए नक्सली पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मारे गए नक्सली का नाम हुर्रा मलांगिर बताया जा रहा है. डीआरजी के जवानों को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. दंतेवाड़ा के पुलिस कप्तान डॉ. अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
पुलिस के मुताबिक दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के डब्बा के जंगलों में डीआरजी की टीम सर्चिंग के लिए निकली थी. सर्चिंग के दौरान जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया. दोनों तरफ से फायरिंग की गई. इसमें एक नक्सली मारा गया है।
मारे गए नक्सली का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही उसके पास से 303 इसांस राइफल भी बरामद किया है. मौके पर बैकअप के लिए पुलिस के अन्य जवानों को भी भेजा गया है. पुलिस के लिए ये बड़ी सफलता बताई जा रही है।