कहा था पुलवामा के बलिदान को व्यर्थ जाने नहीं देंगे…और हमने कर दिखाया – बिलासपुर में बोले राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है- “हमारा सुरक्षा चक्र, विरोधियों के लिए सुदर्शन चक्र है” । कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उस पर किसी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है। “कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा”…। पाकिस्तान पर हवाई हमले के बाद राजनाथ सिंह आज बिलासपुर में थे।
उन्होंने कहा कि पुलवामा में जो हुआ, उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि “बलिदान व्यर्थ नही जाने देंगे और वह करिश्मा हमने किया।
पाक हमले को लेकर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान से अपील किया है कि आतंकवाद आपकी धरती से संरक्षण पाता है, लेकिन उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गयी। आतंकवाद से निपटने में भारत सहयोग करेगा।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर एयरफ़ोर्स की कार्यवाही हमने ना पाक सेना पर और ना ही नागरिक पर कुछ किया.
कश्मीरी अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में कुछ ताक़तों को पाकिस्तान से पैसा मिलता था पर ऐसी ताक़तों को कुछ करने का मौका नही मिलेगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की वो हिम्मत के साथ जनता के बीच जायें और उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाइए. नरेंद्र भाई मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, ऐसा भारत जो विश्व गुरु बने हम बनाना चाहते हैं।