पत्नी के सामने ही व्यवसायी की गला रेतकर हत्या, आरोपी हुवे फरार
मंगलवार सुबह 5 बजे व्यापारी धींगड़मल जैन की अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपियों ने वारदात को पत्नी के सामने अंजाम दिया। पति की हत्या का खौफनाक मंजर को देख पत्नी सहम गई है।
पत्नी का सुहाग उसके आँखों के सामने ही दम तोड़ रहा हो, तो इससे बुरा उसके लिए और कुछ नहीं हो सकता है. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरा मामला मामला मुंगेली जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सारथी मोहल्ले का है. जहां सुबह करीब 5 बजे गल्ला व्यापारी धींगड़मल जैन कचरा फेंककर वापस घर लौट रहा था, तभी दरवाजे के पास घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उस पर मिर्च पाउडर डालकर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे व्यापारी की मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
एसपी टण्डन ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए है। पुलिस को मौके से एक संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद हुआ है जो आरोपियों के बताया जा रहा है बहरहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।