छत्तीसगढ़
नान घोटाला मामले के मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट को हाईकोर्ट से जमानत याचिका मंजूर
नान घोटाला मामले के मुख्य आरोपी शिवशंकर भट्ट को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने जमानत याचिका मंजूर कर ली है। रायपुर के निचली अदालत से जमानत याचिका ख़ारिज होने के बाद शिवशंकर भट्ट ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के रायपुर स्थित मुख्यालय समेत आसपास के जिलों में पदस्थ करीब डेढ़ दर्जन अधिकारियों और कर्मचारियों के दफ्तरों और आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और आर्थिक अपराध विंग (EOW) ने बीते 12 फरवरी 2015 को एक साथ छापेमारी की थी।