छत्तीसगढ़
डॉ पुनीत गुप्ता के लिए पुलिस ने जारी किया लुकआउट सर्कुलर, आईबी को भेजा सर्कुलर
पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। रायपुर पुलिस ने डॉ पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया है।
बता दें कि पुनीत गुप्ता डीकेएस अस्पताल घोटाले में आरोपी है, रायपुर पुलिस की तरफ से उन्हें पुछताछ के लिए तलब किया गया था लेकिन वो अब तक हाजिर नहीं हुए हैं।
पुनीत गुप्ता की तलाशी के लिए रायपुर पुलिस ने उनके नर्सिंग होम और घर पर छापेमारी भी की थी, लेकिन वो नहीं मिले। रायपुर पुलिस ने आज दोपहर डा पुनीत गुप्ता के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया।
गौरतलब है कि अब पुनीत गुप्ता देश छोड़कर नहीं भाग सकेंगे। रायपुर पुलिस की तरफ से लुकआउट सर्कुलर आईबी को भेजा गया है, जिसके बाद अब उसे पूरे देश में सर्कुलेट कर दिया जाएगा।