छत्तीसगढ़
ट्रेक्टर पर सवारी करने से रोक नही पाए मुख्यमंत्री खुद को, किसान को सौंपी ट्रैक्टर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के ग्राम बावामोहतरा में डड़सेना कलार समाज के सम्मेलन के दौरान एक हितग्राही को ट्रेक्टर की चाबी सौंपते समय स्वयं को ट्रेक्टर में बैठने और चलाने से नहीं रोक पाए। उनके साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं विधायक आशीष छाबड़ा ने भी ट्रेक्टर की सवारी की।

,ट्रेक्टर में सवार होने पर मुख्यमंत्री को अपनी खेती-किसानी से जुड़ी पुरानी यादें ताजा हो गयी। उन्होंने हितग्राही सुरेन्द्र को अपनी शुभकामनाए दी।
गौरतलब है कि जिला अंतव्यवसायी सहकारी विकास समिति बेमेतरा द्वारा थानखम्हरिया तहसील के ग्राम गर्रा निवासी सुरेन्द्र कुमार गायकवाड को ट्रेक्टर के लिए 8.40 लाख रूपए का ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्हें बैंक ब्याज पर छूट का लाभ मिलेगा।