छत्तीसगढ़
बिना पूछे टॉयलेट जाने पर 5 छात्रों की जमकर कर दी पिटाई, छात्रों को चढ़ गया बुखार
टॉयलेट के लिए गए 5 छात्रों की एक शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। डंडे से मार के गहरे निशान छात्रों की पीठ पर बन गए है। इस मार से दो छात्रों को बुखार भी चढ़ गया है।
मामला मिडिल स्कूल झगरहा का है जहां शिक्षक की हैवानियत सामने आई है यहां पदस्थ शिक्षक सोनवानी ने 5 छात्रों की सिर्फ इसलिए पिटाई कर दीया क्योंकि वे बिना बताए लघुशंका के लिए टॉयलेट चले गए थे छात्रों के अनुसार उन्हें जानवरों की तरह पीटा गया ।
अभिभावक भी शिक्षक की हैवानियत देख दंग रह गए ! पीठ पर गहरे निशान और बुखार से तप रहे बच्चों को देख उनका भी दिल पसीज गया ।
शिक्षक की हैवानियत देख ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों का कहना है कि जब बच्चे लघुशंका के लिए गए तो उस समय शिक्षक क्लास में नहीं थे ऐसे में वह आखिर किस से पूछ कर बाहर जाते।