सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने जा रहे टीएमसी के चार सदस्यीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल को वाराणसी पुलिस ने बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक दिया है। बता दें कि 17 जुलाई को भूमि विवाद की घटना में 10 लोग मारे गए थे।
प्रियंका गांधी ने इस मामले में कहा है कि मैंने प्रशासन को कहा है कि अगर सोनभद्र में धारा 144 लागू है तो वो किसी और जगह मुझे मिलवा सकते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि वो पीड़ित परिवारों से मिर्जापुर या वाराणसी में भी मिल सकती हैं उन्होंने कहा कि वो बिना मिले नहीं जाएंगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर प्रियंका गाँधी के समर्थन में सोनभद्र जा रहे हैं। प्रियंका गाँधी पीड़ित परिवार से मिलाने के लिए सोनभद्र में कल से डटी हुई हैं उन्होंने बिना मिले जाने से साफ़ मना कर दिया है। कल प्रियंका ने मिर्ज़ापुर में चुनार गेस्ट हाउस से ही ट्वीट भी किया और दावा किया कि उन्हें जबरन गिरफ्तार करके रखा गया है।
उन्होंने ट्वीट किया, “यूपी प्रशासन ने मुझे पिछले 9 घंटे से गिरफ़्तार करके चुनार किले में रखा है। प्रशासन कह रहा है, मुझे 50 हज़ार की ज़मानत देनी है अन्यथा मुझे 14 दिन जेल की सज़ा दी जाएगी, मगर वे मुझे सोनभद्र नहीं जाने देंगे। ऐसा उन्हें ‘ऊपर से ऑर्डर है’।“