छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र- महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे पर जमकर हंगामा, सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित
विधानसभा में शून्य काल के दौरान महाधिवक्ता कनक तिवारी के इस्तीफे पर जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दी गई है।
दरअसल आम सभा में शून्यकाल के दौरान भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने महाधिवक्ता के इस्तीफे का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि महाधिवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं कनक तिवारी के इस्तीफे को लेकर भ्रम की स्थिति है। सरकार कहती है कि महाधिवक्ता ने इस्तीफा दे दिया है, नए महाधिवक्ता की नियुक्ति कर दी गई है।
वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया से लेकर अखबारों तक कनक तिवारी का बयान सामने आया कि उन्होंने इस्तीफा दिया ही नहीं है। जिसको लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कनक तिवारी को हटाए जाने को लेकर भाजपा सदस्यों ने चर्चा की मांग की।