छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में 12 फीसद टैक्स वसूली में हुई बढ़ोतरी, 24 जुलाई को मनाया जाएगा आयकर दिवस
आयकर विभाग की तरफ से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। आयकर विभाग सेंट्रल बोर्ड के जोनल मेंबर पीके दास ने प्रेस वार्ता किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ में 12 फीसद टैक्स वसूली में बढ़ोतरी हुई है।
इस वर्ष दो लाख से अधिक कर दाता बढ़ने की उम्मीद है। राज्य में टोटल पैनकार्ड के 20 फीसद ही रिटर्न फ़ाइल कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 24 जुलाई को आयकर दिवस मनाया जाएगा। उस दिन सीनियर सिटीजन और नए करदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही कर भुगतान को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
इसके लिए ‘करदाता का योगदान मेरा भारत बने महान’ का स्लोगन दिया गया है। उन्होंने बताया कि करदाता आधार कार्ड से भी अपने कर का भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में काफी पोटेंशियल है, पूरे प्रदेश में आयकर संग्रह योजना चलाई जाएगी।