छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के 178 स्कूलों की मान्यता पर उठे सवाल, ऑपरेशनल एजुकेशन के कुछ पाठ्यक्रम भी ड्रॉप
प्रदेश के 178 निजी स्कूलों की मान्यता अधर में हैं ! इन स्कूलों को अभी मान्यता नहीं दी गई। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल के संचालक समिति की बड़ी बैठक बुलाई गयी थी। जिसमे स्कूल मान्यता समिति की बैठक में 8-10 फाइलों पर चर्चा की गई. इसमें माशिमं के बजट पर भी चर्चा की गई. चर्चा के बाद 59 करोड़ पास किया गया इसके अलावा निजी स्कूलों को मान्यता देने पर चर्चा की गई।
इस मामले में माशिमं के सचिव वीके गोयल ने बताया कि 178 स्कूल को मान्यता देने का प्रकरण अभी पेंडिंग में हैं।माशिमं सदस्य बिलासपुर विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि कार्यपालिका वित्त समिति की बैठक में बजट में चर्चा हुई. स्वीकृति के बाद बजट पास किया गया। उन्होंने बताया कि डिजिटल टेक्नोलॉजी उपयोग करते हुए शिक्षा को मज़बूत कैसे करें, इस पर चर्चा हुई।