छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की श्रुति यादव ने जीता दो गोल्ड मैडल…विदेशी धरती इटली में फहराया भारत का परचम
छत्तीसगढ़ की गोल्डन गर्ल श्रुति यादव ने जीता दो गोल्ड मैडल, विदेशी धरती इटली में फहराया भारत का परचम, 10 मीटर एयर पिस्टल और 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल गेम में जीता गोल्ड मैडल।

मनीषी सिंह ने प्रतियोगिता के सिंगल और डबल्स मुकाबले में कांस्य पदक जीत कर भारत का मान बढ़ाया है. कोरबा लौटने पर मनीषी के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है।