छत्तीसगढ़
कलेक्टर के आश्वासन के बाद कबीरपंथियों ने धरना किया स्थगित, प्रकाशमुनि साहब ने कहा ये
गुरु प्रकाशमुनि द्वारा कलेक्टर के आस्वासन के बाद 3 दिनों के लिए धरना स्थगति कर दिया है। रायपुर बिलासपुर नेशनल हाइवे में 13 घंटे से मिड डे मील में अंडा देने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कबीर पथियों ने धरना स्थगित कर दिया।
बता दें कि कल रायपुर- बिलासपुर नैशनल हाईवे में रात को कबीर पंथ के समुदाय ने स्कूल में बाटे जा रहे मध्यान्ह भोजन में अंडा के विरोध में अनिश्चितकालीन रोड बंद.किया गया था जिसका समर्थन क्षेत्रीय विधायक ने भी किया था।
प्रकाश मुनि नाम साहेब ने कहा है कि तीन दिन में अगर मांगे नही मानी गयी तो आने वाले दिनों में चक्का जाम किया जाएगा।