आदिवासी कांग्रेस की बैठक में बोले सीएम बघेल -आदिवासियों के साथ है कांग्रेस तो आदिवासियों ने लिया लोकसभा में 11 सीटें जिताने का संकल्प
छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की गुरुवार को राजीव भवन में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में जंगल में रहने वालों को बेदखल करने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार विमर्श किया गया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज सर्वोच्च न्यायालय में 11 लाख 80 हजार परिवारों को बेदखल करने के मामले में 10 जुलाई तक स्थगन प्राप्त होने की सूचना दी और कहा कि कांग्रेस की सरकार आदिवासियों और परंपरागत रूप से जंगल में रहने वालों के साथ खड़ी है।
साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों में कांग्रेस की झोली में डालने के लिए आदिवासी कांग्रेस की कार्य योजना के क्रियान्वयन पर भी विचार किया गया।
आदिवासी कांग्रेस की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक अमरजीत भगत, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, विधायक विक्रम मंडावी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।