रायपुर। RAIPUR NEWS : श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ यादव एकता कल्याण संगठन के नेतृत्व में यादव समाज द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया। समस्त यादव युवा एवं वरिष्ठ जनों के सहयोग से 17 अगस्त को सुबह 11 बजे महादेव घाट प्रांगण स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर से रैली शुरू हुई, सभी बाइक पर पीले ध्वज लगे थे और युवा भगवान श्रीकृष्ण जयघोष करते हुए आगे बढ़े, रैली के दौरान डीजे पर भक्तिमय गीत बजे और रास्ते में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

रैली रायपुरा से होते हुए चंगोराभाठा, कुशालपुर, बंधवापारा, टिकरापारा, श्याम नगर, तेलीबांधा मरीन ड्राइव होते हुए केनाल रोड ,नहर पारा, अग्रेसन चौक के रास्ते समता कालोनी, जी ई रोड, मोहबा बाजार ब्रिज, डुबमरतालाब बस्ती से सरोना में दाखिल होने के बाद रैली समापन किया गया।
समापन समारोह के पश्चात भगवान कुंजबिहारी की आरती कर भंडारे का आयोजन किया गया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ यादव एकता कल्याण संगठन के पदाधिकारीगण एवं समस्त यादव बन्धु उपस्थित रहे।



