रायपुर, नामदेव समाज महिला समूह ने सावन एवं तीज उत्सव का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी भागीदारी दी. कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान जी की पूजा अर्चना के बाद नृत्य, संगीत एवं भजन की प्रस्तुतियाँ हुई।
सावन व तीज उत्सव के इस कार्यक्रम में महिलाओं ने रोचक गेम खेले, रैम्प वॉक एवं स्टेज मे अपनी कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का आकर्षण राधा-कृष्ण के रूप में भारती एवं श्रुति के का कार्यक्रम स्थल में प्रवेश रहा. उनका यह स्वरूप साक्षात श्रीकृष्णराधा की रासलीला के कार्यक्रम में जीवन्त कर गया।
एक ओर भजन की प्रस्तुति ने सभा को भक्तिमय कर दिया वंही दूसरी ओर नृत्य की लगातार प्रस्तुतियाँ लोगों को आनंदविभोर कर दिया ।
कार्यक्रम का आकर्षण सावन व तीज क्वीन के चयन का रहा है. जहाँ सावन क्वीन में श्यामली नामदेव ने बाजी मारी वहीं सावन क्वीन में रश्मि सोलंकी ने द्रुतीय स्थान प्राप्त किया।
तीज क्वीन में लाल रंग में सजी नेहा वर्मा ने जीत का ताज पहना है. खेल में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. म्यूजिकल गेम में प्रथम पुरस्कार प्रीति अविनाश नामदेव एवं द्वितीय पुरस्कार सोनिया वर्मा ने प्राप्त किया. आज का आयोजन पूरी तरह से उत्साह, उमंग एवं आनंद से पूर्ण, रहा, जिसका समापन सुहाग के श्रृंगार सामग्री के वितरण से हुआ।

