राजनांदगांव। 79th Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजनांदगांव में जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के शौर्य परेड मैदान में आयोजित किया गया, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोहा में शिरकत कर शिरकत करने पहुंचे डॉ. रमन सिंह मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। वहीं परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री का संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर पुलिस जवानों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया।विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि भारत विश्व की तीसरी शक्ति बनने की ओर अग्रसर है। हम सब जब तक एक जूटता के साथ देश के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे तो देश आगे नहीं बढ़ेगा।
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के अवसर पर पीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद परिवार के लोगों को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों और पीटी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।

