गिरीश गुप्ता: गरियाबंद जिले के छुरा के ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित ग्राम घटकर्रा हाई स्कूल में छात्रों और पालको ने ताला जड़ दिया है, अतिशेष में निकले संस्कृत के शिक्षक की वापसी की मांग कर रहे है। युक्ति युक्त करण के तहत घटकर्रा के शिक्षक का तबादला किया गया था, जिसके बाद 07 अगस्त को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर शिक्षक वापसी की मांग किया गया था।
छात्रों ने बताया की हमारे स्कूल मे संस्कृत के शिक्षक की कमी है, अतिथि शिक्षक थे, उनका ट्रांसफर कर दिया गया, जिससे पढ़ाई में समस्या उत्पन्न हो रही है, हमें संस्कृत विषय का शिक्षक की मांग है पर अभी तक शिक्षक की व्यवस्था नहीं होने से पढ़ाई बाधित हो रही है, इसलिए वह संस्कृत के शिक्षक ओमप्रकाश साहू को वापस लाने की मांग कर रहे है। वहीं साफ सफाई के लिए न ही प्यून और स्वीपर की व्यवस्था है, जिसके चलते स्कूल के छात्राओं द्वारा स्वयं साफ सफाई कर रहे, वहीं छात्रों की सुरक्षा को लेकर स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल की मांग है, साथ ही हाईटेंशन बिजली तार स्कूल से नजदीक से गुजरा है, उसको हटाने लंबे समय से मांग की जा रही, पर शासन प्रशासन द्वारा किसी प्रकार से उनके मांगों को ध्यान नहीं दिया जा रहा, जिससे पालको और स्कूली बच्चों के द्वारा स्कूल में ताला जड़ उग्र होकर प्रदर्शन किया जा रहा है।




