बिलाईगढ़ क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक शाला धारासिव में शिक्षकों का शर्मनाक करतूत सामने आया है। जहां दो शिक्षक क्लास लेने को लेकर छात्रों की मौजूदगी में ही आपस में भिंड गये, अन्य शिक्षक ने बीच बचाव किया। शिक्षकों की इस करतूत से कक्षा में पढ़ रहे बच्चें डर गए और इधर-उधर भागने लगे। बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई।
वहीं कक्षा में मौजूद छात्रों ने मीडिया को बताया कि, जब शिक्षक विनीत दुबे अपनी क्लास लेने नहीं पहुँचे तब उनके स्थान पर मनोज कश्यप हिंदी की क्लास लेने पहुँच गए और बच्चों को पढ़ाने लगे, शिक्षक पढ़ा ही रहा था कि उसी बीच विनीत दुबे भी उसी क्लासरूम में क्लास लेने पहुंच गये और क्लास ले रहे शिक्षक के साथ बच्चों को नहीं पढ़ाने की बात कहकर वाद-विवाद करते गाली-गलौच करने लगे।
इतने में दोनो के बीच विवाद बढ़ गया और आपस में ही दोनो भिंड गये। दोनो के बीच हाथापाई हुई। इस हाथापाई में दोनों शिक्षकों को चोंटे भी आई। हालाँकि इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें दोंनो शिक्षक बच्चों की मौजूदगी में ही लड़ते दिख रहें हैं।
वहीं क्लास में मौजूद छात्रों ने मीडिया को बताया कि विनीत दुबे ही पहले मनोज कश्यप को गाली-गलौच किया। जिससे ऐसी घटना हुई। वहीं अन्य शिक्षक और अभिभावकों ने भी बातचीत के दौरान बताया कि शिक्षक विनीत दुबे और अन्य शिक्षकों के साथ लड़ाई-झगड़ा कर चुके हैं। साथ ही विनीत दुबे स्कूल के सही समय पर भी नहीं पहुँचते है।
वहीं दूसरी ओर इस घटना से सम्बंधित कार्यवाही को लेकर ब्लॉक शिक्षाधिकारी से बात चित पर बताया गया कि स्कूल के प्राचार्य द्वारा लिखित शिकायत आने पर जाँच किया जाएगा और दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल अब देखना होगा कि इस घटना पर क्या कुछ कार्रवाई होगी।


