सुकमा: Sukma News : थाना कोन्टा पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 16.300 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत एक लाख तिरसठ हजार रुपये बताई गई है।
जानकारी के अनुसार, 4 नवम्बर को पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि उड़ीसा के कालीमेला क्षेत्र से दो व्यक्ति गांजा लेकर बस से कोन्टा बस स्टैंड होकर हैदराबाद जाने की तैयारी में हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोन्टा के नेतृत्व में पुलिस दल ने बस स्टैंड और छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश बॉर्डर चिरमूड़ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच प्रारंभ की।

पुलिस की जांच कार्रवाई को देखकर दो संदिग्ध व्यक्ति अपने बैग फेंककर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मोहम्मद रसूलबाबा पिता मोहम्मद पाषा (23 वर्ष), निवासी मिडजिल, जिला महबूब नगर (तेलंगाना) और टी. मोहन राव पिता टी. सुब्बाराव (22 वर्ष), निवासी शारदा नगर, हैदराबाद (तेलंगाना) बताया।
दोनों के बैग की तलाशी में गांजा से भरे दो पैकेट बरामद किए गए, जिनका कुल वजन 16.300 किलोग्राम पाया गया। जब्त गांजे की कीमत लगभग ₹1,63,000 आंकी गई है।
थाना कोन्टा में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 39/2025, धारा 20(ख)(ii)(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित शाह (भा.पु.से.) एवं अभिषेक वर्मा, तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोन्टा रजत नाग के मार्गदर्शन में की गई।


