Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने नशामुक्ति पखवाड़े के तहत विशेष अभियान चलाया है। स्कूल-कॉलेजों के 100 मीटर के दायरे में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में 12 से 26 जून तक चले इस अभियान में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई। इस दौरान 62 हजार रुपए की बीड़ी, सिगरेट, गुटखा और तंबाखू जब्त की गई। जांजगीर थाने में 4 पैकेट विदेशी सिगरेट भी मिली। पुलिस ने पान ठेलों और दुकानों से तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन भी हटवाए। जिले में कुल 78 प्रकरण दर्ज किए गए। थानावार कार्रवाई में जांजगीर में 5, चांपा में 7, मुलमुला में 12 और नवागढ़ में 9 मामले दर्ज हुए। सभी थाना क्षेत्रों से कुल 26,900 रुपए का समन शुल्क वसूला गया।

