रायगढ़ । CG NEWS: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लैलूंगा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
नाबालिग बच्चों को नशे के रूप में व्हाइटनर बेचने वाले दो स्टेशनरी दुकानदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में की गई है।
लैलूंगा थाना क्षेत्र में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने हाईस्कूल के सामने स्थित साक्षी स्टेशनरी और प्रिया फैन्सी स्टोर पर दबिश दी।जांच के दौरान दोनों दुकानों से व्हाइट इंक करेक्शन पेन सेट कुल 234 नग बरामद किए गए, जिनकी कीमत करीब 6 हजार 990 रुपये बताई जा रही है।

इसके साथ ही एक रियलमी मोबाइल फोन भी जप्त किया गया, कुल जप्ती करीब 11 हजार 990 रुपये की है।पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह जानते हुए भी कि व्हाइटनर का नशे के रूप में उपयोग बच्चों के स्वास्थ्य और मानसिक विकास के लिए खतरनाक है, फिर भी नाबालिगों को इसका विक्रय कर रहे थे।
इस मामले में साक्षी स्टेशनरी संचालक चंद्रभान पटेल और प्रिया फैन्सी स्टोर संचालक उमेश पटेल के खिलाफ बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मादक पदार्थों की अवैध खरीदी-बिक्री, जुआ और सट्टा के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।


