रायगढ़। Raigarh Crime : रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के मुड़ागांव में बीती रात एक बड़ी चोरी की वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
ये भी पढ़ें : बिलासपुर ट्रेन हादसे में इतने लोगों की गई जान, 20 घायलों का चल रहा इलाज, रेलवे के बाद सीएम साय ने किया मुआवजे का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार, मुड़ागांव निवासी सुमीत साहू अपने परिवार के साथ 1 नवंबर से रायपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे। इस बीच चोरों ने सुनसान मौके का फायदा उठाते हुए उनके मकान का मुख्य ताला तोड़ा और घर के अंदर घुस गए। घर में रखे करीब 3 लाख रुपए नगद और लगभग 6 तोला सोने के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड तथा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाकर साक्ष्य जुटाने का काम किया। डॉग स्क्वॉड की टीम ने घर से कुछ दूरी तक गंध का पीछा किया, जिससे पुलिस को चोरों के भागने की दिशा का अंदेशा लगा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के घरों और दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है और यह हाल के वर्षों में लैलूंगा क्षेत्र की सबसे बड़ी चोरी बताई जा रही है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा और चोरी गए सामान को बरामद करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


