रायपुर। RAIPUR NEWS : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार के एक साल पुरे होने पर भाजपा पुरे प्रदेश में जश्न मना रही है, वहीं राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में “जनादेश परब” का आयोजन किया गया है, अवसर पर साइंस कॉलेज ग्राउंड में सुप्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने सुशासन की थीम पर अद्भुत रेत कला बनाई और साय सरकार की उपलब्धियों और संकल्पों को दर्शाया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रेत कला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीर बनाई गई है साथ ही “सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल” लिखा हुआ है।
मुख्यमंत्री साय ने अपने सोशल मीडिया में रेत कला की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा है कि प्रदेश में सुशासन जन-जन के विश्वास और सहभागिता का परिणाम है। आइए, साथ मिलकर विकास और समृद्धि की इस यात्रा को आगे बढ़ाएं।
सुशासन का एक साल
छत्तीसगढ़ हुआ खुशहालछत्तीसगढ़ में हमारी सरकार के सफलतम एक वर्ष पूरा होने के उत्सव “जनादेश परब” के अवसर पर राजधानी के साइंस कॉलेज ग्राउंड में सुप्रसिद्ध रेत कलाकार श्री सुदर्शन पटनायक जी द्वारा सुशासन की थीम पर बनाई गई अद्भुत रेत कला हमारी उपलब्धियों और… pic.twitter.com/jeiAbru0Co
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) December 13, 2024