रायगढ़ । : धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक स्थित एक बर्तन दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के बर्तन और नगदी रकम भी बरामद की है।
इस पूरे मामले में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की अहम भूमिका रही, जिसमें आरोपी की तस्वीरें कैद हो गई थीं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से आरोपी की पहचान की और फिर उसे उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने जुर्म कबूल कर लिया।
जानकारी के अनुसार, इस घटना की रिपोर्ट 28 जुलाई को प्रार्थी अंकित कुमार गुप्ता पिता अरुण कुमार गुप्ता निवासी महाराणा प्रताप चौक, धरमजयगढ़ ने दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने बताया कि उसकी धरमजयगढ़ में ‘मां सरस्वती बर्तन दुकान’ है, 25 जुलाई की रात किसी घरेलू कार्य के चलते उसने दुकान को शाम साढ़े सात बजे ही बंद कर दिया था।
अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली तो शटर और ताला टूटा हुआ मिला। भीतर जांच करने पर पाया गया कि दो बोरियों में भरकर रखे गए विभिन्न बर्तन, जिनकी कीमत लगभग ₹10,000 थी, और गल्ले में रखे ₹15,000 नगद चोरी हो चुके थे। दुकान के सीसीटीवी फुटेज देखने पर स्पष्ट हुआ कि अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय शटर तोड़कर भीतर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
प्रार्थी की शिकायत पर थाना धरमजयगढ़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज मुखबिरों को साझा की गई जिसमें मुखबिर से सूचना मिली कि प्रकाश उर्फ सागर सारथी निवासी तुर्रापारा, वार्ड क्रमांक 4, धरमजयगढ़, इस चोरी में संलिप्त है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने जुर्म कबूल किया ।
आरोपी से 5 बड़े स्टील प्लेट और 5 छोटे स्टील प्लेट और ₹2000 नगदी जप्त किया गया है, बाकी बर्तन उसने डर से मांढ नदी के पुल से नीचे फेंक दिए और ₹13,000 खर्च कर दिए। आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से बर्तन बरामद कर गवाहों के समक्ष जप्त किया गया।आरोपी को आज विधिवत गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई में CCTV कैमरे की निर्णायक भूमिका रही, जिससे आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सकी।


