रायपुर।: कुछ दिनों पूर्व सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें युवक-युवतियां ड्रग्स का नशा करते हुए नज़र आ रहे थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती की संयुक्त टीम ने जांच कर वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान की और उन्हें पकड़ लिया। –
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवकों के नाम चंदन सोनकर, रितेश सोनी, शिवम धीवर और तैफीउद्दीन हैं, जो रायपुर के रहने वाले हैं। इनमें कुछ टीनएजर्स भी शामिल थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताए गए ठिकानों पर रेड कार्रवाई की, हालांकि वहां से किसी तरह का नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ।
इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर फॉरेंसिक जांच कराई। वहीं, नाबालिगों की काउंसलिंग कर उन्हें समझाइश देकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
पकड़े गए चारों युवकों के खिलाफ थाना पुरानी बस्ती में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने प्रत्येक आरोपी पर 2-2 लाख रुपये का बाउंड ओवर भरवाया है।
गौरतलब है कि रायपुर में हाल हीं में पुलिस ने बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस रैकेटे के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है। ड्रग्स पेडलर्स और कुरियर वॉयस को भी गिरफ्तार किया गया है। ये आरोपी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में भी मादक पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे। नशे के खेप के खिलाफ रायपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है

