रायपुर: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी इन दिनों अमेरिका यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने सात समुंदर पार बसे छत्तीसगढ़वासियों से सीधा संवाद कर उन्हें राज्य की विकास यात्रा में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया। शिकागो में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम में मंत्री चौधरी ने NRI कम्युनिटी को छत्तीसगढ़ में हो रहे विशेष कार्यों की जानकारी दी और सभी को इसमें अपनी भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
मंत्री चौधरी ने इस मुलाकात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए साझा करते हुए लिखा कि शिकागो में NRI साथियों के साथ सार्थक संवाद हुआ। अमेरिका और कनाडा के सैकड़ों किलोमीटर दूर से प्रवासी छत्तीसगढ़वासी पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हो रहे विशेष विकास कार्यों को भी साझा किया गया।
इसके पहले, 1 अगस्त को मंत्री ओपी चौधरी ने शिकागो में आयोजित NACHA (North America Chhattisgarh Association) के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन 2025 में भी भाग लिया था। सम्मेलन में उन्होंने अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़वासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं, सुझाव और छत्तीसगढ़ की प्रगति में उनकी सहभागिता पर चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार प्रवासी छत्तीसगढ़ियों के साथ मजबूत सहयोग स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए ठोस फ्रेमवर्क तथा सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जा रहा है।


