सक्ती।: जिले के ग्राम पंचायत जाजंग में उपसरपंच और पंचों का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा! पंचायत भवन पर पिछले 4 दिनों से ताला जड़कर जनप्रतिनिधियों ने साफ संकेत दे दिया है कि अब और सचिव की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सचिव की कार्यप्रणाली से नाराज उपसरपंच और पंचों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि सचिव की लापरवाही से पंचायत के विकास कार्य रुक गए हैं, योजनाएं अधर में लटकी हैं और गांव की जनता परेशानी झेल रही है एक जुट पंचायत प्रतिनिधियों की एकजुट मांग है कि गैरजिम्मेदार सचिव को हटाकर किसी जवाबदेह अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए… ताकि पंचायत फिर से गांव विकास की पटरी पर लौट सके।